सोहेल रजा
जगदलपुर: जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा शहर के कन्टेनमेंट जोन रवीन्द्र नाथ टैगोर व अम्बेडकर वार्ड मे आज राहत सामग्री का वितरण महापौर शसफीरा साहू, अध्यक्ष कविता साहू के द्वारा किया गया। जिसके तहत् रवीन्द्र नाथ टैगोर के 150, अम्बेडकर वार्ड 50 परिवारों को राहत सामग्री में राशन, आलू, प्याज, तेल, मसाला का वितरण किया गया। इस दौरान पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और निगम के अधिकारी उपस्थित थे