दूसरे दिन भी एहतियातन सभी चार स्थानों को रखा गया सील, जैसे-जैसे रिपोर्ट आयेगी वैसे-वैसे खुलेगा सील इलाका
जगदलपुर: शहर के नयामुंडा तिंरगा चौक में रहने वाली कोरोना पॉजिटिव युवती के संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच लगातार करवाई जा रही है। अभी तक युवती के संपर्क में आये 85 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने कहा गया है। कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि अभी भी कुछ लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।
ऐसे में जब तक सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक सील किये गये संस्थान और इलाके सील ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में करीब दो से तीन दिन लग सकते हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने बताया कि जो युवती कोरोना की चपेट में आई थी उसका इलाज जारी है और उसकी सेहत में सुधार हो रहा है।
इधर बताया जा रहा है कि युवती कुम्हारपारा इलाके के जिस क्लीनिक में इलाज के लिए गई थी वहां के डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव युवती जहां-जहां गई थी बुधवार को भी उन इलाकों को सील रखा गया था और सुबह-सुबह ही पूरे इलाके का सेनेटाईजेशन करवा दिया गया है।