CORONA | भीख मांगकर जोड़े 90 हजार रूपये, कोरोना महामारी से लड़ने राहत कोष में किया दान

दिल्ली: वह भीख मांगकर अपना जीवनयापन करता था। कोरोना की आफत में जब लोगों के कमाने के लाले पड़े हैं ऐसे में भिखारी को दान धर्म की कौन सोचता है। पर तमिलनाडु के एक भिखारी ने अपनी अनोखी सोच से लोगों का दिल जीत लिया।

दरअसल मदुरै में रहने वाले भिखारी पोल पांडियन ने भीख मांगकर जोड़े हुए 90 हजार रुपयों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राहत कोष में दान कर दिया। पोल पांडियन कहते हैं कि कोरोना काल में मैंने कुछ सार्थक करने की सोची बड़ी मेहनत से इकट्ठा किये गये पैसे कोरोना कोष में दान कर दिया। उनकी इस दरियादिली के लिए मदुरै के जिलाधिकारी ने जमकर तारीफ की है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पांडियन ने मई में जिले के कलेक्टर टीजी विनय को दस हजार रुपये की राशि शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने के लिए सरकार को दी थी।

पांडियन के इस काम की हर जगह तारीफ हो रही है।

खबर को शेयर करें