KABIRDHAM | 9 महीने की गर्भवती नर्स कर रही थी डयूटी, बच्ची को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमण से हुई मौत

कबीरधाम: कोरोना के इस संकटकाल में स्वास्थ्यकर्मी मसीहा बने हुए हैं। वे अपने दुख, तकलीफ को भूल कर मरीजों की जी-जान से सेवा कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कबीरधाम से सामने आ रहा है जहां 9 महीने की गर्भवती होने के बावजूद नर्स कोविड वार्ड में डयूटी कर रही थी। इस दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गयी और बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी कोरोना से मौत हो गयी।

मृतक नर्स का नाम प्रभा बताया जा रहा है। वह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरवार के कोविड वार्ड मंे डयूटी कर रही थी। वह कोविड होने के कारण कापादाह में अकेली किराया का कमरा लेकर रहती थी। वह वहीं से आना-जाना करती थी। 30 अप्रैल को उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसे कवर्धा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने सिजेरियन ऑपरेशन से बच्ची को जन्म दिया।

वहां से डिस्चार्ज होने के बाद उसे सर्दी और बुखार आया। जब उसने एंटीजेन टेस्ट कराया तो वह पाॅजीटिव आया। उसे फिर कवर्धा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आॅक्सीजन लेवल कम होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया। उसकी 21 मई की रात मृत्यु हो गयी।

खबर को शेयर करें