RAIPUR | विधानसभा मानसून सत्र के लिए अब तक आए 717 सवाल, सत्ता पक्ष को परेशान करेगा विपक्ष

रायपुर: 28 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के लिए प्रश्नों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक सचिवालय में 717 प्रश्न पहुंच चुके हैं और प्रश्नों का आना जारी रहेगा। अधिसूचना जारी होने के बाद 26 जून को 11 और 28 जून को 19 प्रश्न आए थे लेकिन दो जुलाई से प्रश्नों का सिलसिला बढ़ा है।

आपको बता दें कि दो जुलाई तक यह आंकड़ा केवल 376 तक पहुंचा था लेकिन 8 जुलाई तक यह आंकड़ा 717 तक पहुंच गया। अभी विधायक सचिवालय में और भी प्रश्न जमा करेंगे। सत्र भले ही कम अवधि का होगा लेकिन ऐसी उम्मीद है कि सत्ता पक्ष को विपक्ष जमकर घेरेगा।

खबर को शेयर करें