डौंडी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ फाॅर्मेसिस्ट तनुश्री दत्ता सात महीने गर्भवती हैं। कोरोना काल में भी वह डयूटी कर रही हैं। वहां आने वाले लोग उनके जुनून और हौसले को सलाम करते हैं और कहते हैं कि ऐसे लोगों को ही फरिश्ता कहा जाता है जो दूसरों की तकलीफ दूर करने अपनी तकलीफ भूल जाते हैं।
तनुश्री ने ममता को अपने फर्ज को आड़े नहीं आने दिया। तनुश्री कहती हैं कि पहले फर्ज फिर परिवार। वे मरीजों की देख-रेख करी हैं। सुबह 10 बजे से शाम तक वह बिना रूके काम करती हैं। तनु कहती हैं कि मुझे परिवार वालों और अपने डाॅक्टर पति का पूरा सपोर्ट मिल रहा है।
यहां का स्टाफ भी बहुत सपोर्ट करता है। संकट का समय है यदि हम घर बैठ गए तो लोगों का ख्याल कौन रखेगा। अभी हम स्वास्थ्य कर्मियों की सबसे ज्यादा जरूरत है। ऐेसे समय में मेरा फर्ज कहता है कि पहले दूसरों का ख्याल रखो फिर अपना। यही वजह है कि मेरे फर्ज के आड़े ममता नहीं आती। जब तक मैं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हूं पूरी शिद्दत के साथ अपना काम करूंगी।