रायपुर के 2 जुआरियों समेत 7 गिरफ्तार, जुआ और महामारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज

बलौदाबाजार : पुलिस ने जुआरियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बलौदाबाजार से जुआ खेलते आधा दर्जन से ज्यादा जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं ग्राम सिल्वा शिवनाथ नदी एनीकट के पास जुआ कहे रहे जुआऱियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 85 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है.

बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग और रायपुर के रहने वाले हैं जुआरी

जानकारी के मुताबिक ग्राम सिल्वा शिवनाथ नदी एनीकट के पास से 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मनोज अग्रवाल पिता एचपी अग्रवाल उम्र 36 वर्ष साकिन कबीर नगर रायपुर, सुखचंद पिता रेशमलाल लहरे उम्र 30 वर्ष निवासी कालिका नगर तिफरा बिलासपुर, मिथलेश ठाकुर पिता दिनेश सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी अशोक नगर खमतराई रायपुर, देवकांत दुबे पिता आरपी दुबे उम्र 30 वर्ष साकिन सेमरताल थाना सरकंडा बिलासपुर, ईश्वर साहू पिता स्व फिरंता राम साहू उम्र 44 वर्ष निवासी केके वार्ड भाटापारा, यशवंत राजपूत पिता इंदेराम राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी करही थाना नांदगांव जिला मुंगेली, दिलेश्वर साहू पिता स्व शिवकुमार साहू उम्र 23 वर्ष निवासी जरहागांव जिला मुंगेली को गिरफ्तार किया है.

शिवनाथ नदी के किनारे बैठ कर खेल रहे थे जुआ

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सिल्वा शिवनाथ नदी एनीकट के पास कुछ लोग इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस की मौके पर घेराबंदी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 85 हजार नगद, ताशपत्ती, 7 मोबाइल और तीन कार बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ ही मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर महामारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है.

खबर को शेयर करें