6 हजार मास्क, 817 को राशन, कोरोंना से जंग में मिसाल बनकर उभरी आशीर्वाद सेवा समिति,

  • 700 और लोगों तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य
  • व्यापारी, शिक्षक, कर्मचारी, अधिवक्ता, सब मिलकर करते हैं सेवा का कार्य
  • पता लगाकर बेहद गरीब, अपाहिज, विधवा, परित्यक्ता और जरूरतमंद बुजुर्ग तक पहुंचाया जाता है राशन

फारूक मेमन

गरियाबंद: बीते 8 सालों से मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन कराने वाली आशीर्वाद सेवा समिति कोरोनावायरस के महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों के लिए सहारा बनकर उभरी है समिति ने जहां अब तक 5900 मास्क वितरित किए हैं वही गरियाबंद विकासखण्ड के 59 ग्राम पंचायतों में से 35 पंचायतों के 80 गॉंव के लगभग 817 बेहद जरूरतमंदों को निशुल्क राशन भी उपलब्ध कराया है समिति के इस कार्य में लोग भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं वही समिति के जन हितेषी कार्यों में न केवल व्यापारी बल्कि शिक्षक, कर्मचारी , अधिवक्ता, भी जुड़ कर सहभागी बन रहे हैं। समिति ने गरियाबंद विकासखंड के बाकी बचे 25 ग्राम पंचायतों के लगभग 700 जरूरतमंदों को और राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है खास बात यह है कि समिति गांव में पहले पता लगाकर बेहद गरीब, अपाहिज , विधवा , परित्यक्ता और गरीब जरूरतमंद बुजुर्ग को ही राशन प्रदान कर रहे हैं

आशीर्वाद सेवा समिति नगर के सरकारी अस्पताल में पिछले आठ वर्षों से मरीज के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के साथ कई जनहित के कार्यो में सहभागिता निभाते आ रही है , इस समिति में अभी कोरोना जैसी भयानक बीमारी और राष्ट्रीय आपदा के कठिन दौर मे सभी के उत्साह से सेवा प्रकल्पों का दायरा लगातार बढ़ाते जा रही है , कोरोना की महामारी में शहर से लेकर गॉंव के गरीब , अपाहिज , विधवा , परित्यक्ता और ऐसे बुजुर्ग जिन्हें उनके अपनों ने ही छोड़ दिया है, समिति ऐसे लोगो को सामूहिक संकल्प और सहयोग से उनके घर तक राशन पहुंचाने जैसे कार्य को अँजाम तक पहुँचा रही है।

जिसके चलते आज न केवल शिक्षक , व्यापारी कर्मचारी , अधिवक्ता , चिकित्सक इस समिति में अपनी सेवाएं देते है बल्कि कई सेवानिवृत्त कर्मचारी और गरियाबंद जिले में आने वाले प्रशासनिक अधिकारी आशीर्वाद सेवा समिति के कार्यों को देख सहयोग कर उत्साह बढ़ाते हैं , संकट की इस घड़ी में भी सहयोग करने वाले दान – दाताओं ने कोरोना से लड़ने समिति को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए अभी तक गरीबों को राशन वितरण के लिए लोग अपनी स्वेच्छा से आशीर्वाद सेवा समिति को सहयोग कर रहे हैं और अभी तक गरियाबंद विकासखण्ड के 59 ग्राम पंचायतों में से 35 पंचायतों के 80 गॉंव के लगभग 817 असहाय,वृद्ध,विकलांग,अनाथ बच्चे , विधवा एवं भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाले, शारीरिक अक्षमता के कारण कोई कमाई नही कर सकने वाले परिवार तक राशन का सहयोग समिति से पहुंचाया जा चुका है , साथ ही अभी तक 5900 मास्क का निर्माण करवाकर नि:शुल्क वितरण किया जा चुका है।समिति के लोगो ने सभी सक्षम लोगों से आशीर्वाद सेवा समिति द्वारा अपील किया गया है कि कई परिवार इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है जिसे मदद की आवश्यकता है सामर्थ्य अनुसार आशीर्वाद सेवा समिति को दान करें ताकि दूसरे चरण में 700 और परिवारों तक राशन का सहयोग पहुँचाया जा सके ताकि क्षेत्र में कोई भूखा न सोए।

समिति ने बेजुबान के लिए भी प्रयास प्रारंभ किया है गरियाबंद में इस कड़ी गर्मी और लाकडाउन के चलते गायों को भोजन और पानी के लिए भटकते देख समिति के लोगों ने सीमेंट के टैंक बनवा कर जागरूक नागरिकों की सहायता से कई घरों के सामने रखो आए हैं जिनमें उन घरों के लोग ही पानी तथा भोजन रख रहे हैं ताकि मवेशियों को भी मदद की जा सके

हर जरूरतमंद गरीबों को देने के लिए तैयार किए गए राशन के बैग में लगभग ₹600 की राशन का सामान रहता है क्योंकि चावल पीडीएस से पर्याप्त मिल रहा है इसलिए उसे छोड़कर आटा 2 किलो, तेल 1 किलो, राहर दाल 1 किलो, चना 1 किलो, सोया बड़ी 250 ग्राम, हल्दी 100 ग्राम,मिर्ची 100 ग्राम, धनिया 100 ग्राम, आलू 2 किलो, प्याज 1 किलो, शक्कर 1 किलो, चाय पत्ती ₹10, डिटॉल साबुन 10 वाला 2, निरमा आधा किलो का एक किट तैयार किया जाता है जो वितरण किया जा रहा है।

समिति ने लगभग 6000 मास्क का निर्माण करवाया और दिल खोल कर लोगों को मास्क वितरण किया शिक्षक पुलिस जवान कर्मचारी ग्राम पंचायत तथा नेताओं को भी समिति ने जरूरत के हिसाब से मांस प्रदान किया।

खबर को शेयर करें