- 50 पुलिस जवानों का कोरोना सैंपल कलेक्ट
- ASP, SDOP, RI, TI, ने भी दीया सैंपल
- रैंडम कलेक्शन के तहत लिया गया सैंपल
- सभी सार्वजनिक स्थानों में कर रहे थे ड्यूटी
- पुलिस विभाग दे रहा है सैंपल
- 72 घंटे में आएगी रिपोर्ट
फारूक मेमन
गरियाबंद: बड़ी खबर गरियाबंद से निकलकर सामने आ रही है यहां 50 से अधिक पुलिस जवानों के कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए हैं, एसपी भोजराम पटेल के निर्देश के बाद खुद एसपी सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर एसडीओपी संजय ध्रुव आर आई उमेश राय थाना प्रभारी आरके साहू समेत 50 से अधिक जवानों ने कोरोनावायरस से जुड़ा सैंपल दिया है
ये वरिष्ठ अधिकारी तथा जवान वे जवान है जो करोना महामारी के बीच सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी कर रहे थे और कई लोगों से संपर्क में आ रहे थे, इन जवानो तथा अधिकारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर फ्रंट लाइन पर रहकर ना सिर्फ लोगों को कोरोना वायरस से बचने नियमों का पालन करवाया। खास बात यह है कि 30 सैंपल गरियाबंद जिला अस्पताल में कलेक्ट की गए तो वही बाकी सैंपल मैनपुर तथा अन्य थाना क्षेत्र में लिए जाएंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठोर का कहना है कि फ्रंट लाइन पर रहकर हमारे जवानों ने कोरोना संघर्ष में पूरा योगदान दिया है अब लाकडाउन खत्म होने के पहले उन की जांच करवाई जा रही है दरअसल एसपी भोज राम पटेल अपने जवानों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है जिसके चलते उन्होंने इसके लिए स्वास्थ वीभाग से व्यवस्था करवाई। हमें अपने हर जवान की पूरी चिंता है, आज मैंने भी सैंपल दिया गले और नाक से बलगम स्वास्थ्य विभाग ने निकाल कर जांच के लिए भेजा है 72 घंटे में रिपोर्ट आने का अनुमान है क्योंकि गरियाबंद जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है इसलिए हमें विश्वास है कि हमारा हर जवान अब तक कोरोना से सुरक्षित है बस इस जांच से उसकी पुष्टि हो जाए ताकि सब के परिवार निश्चिंत होकर रह सकें।