सत्तार भाई एवं इब्राहिम भाई रिजवी का पोता है अरहम
मुस्लिम समाज के लोगों ने बच्चे को मुबारकबाद दी
फारुख मेमन
गरियाबंद…. इस्लाम में जिन पांच चीजों को मुसलमानों पर फर्ज बतलाया है जिनमें से एक रोजा भी है जो माहे रमजान माह से प्रारंभ होता है लगभग 30 दिनों तक चलने वाला इस रोजे में मुस्लिम समाज के छोटे से लेकर बड़े तक सभी रोजा रखने का प्रयास करते हैं जिसमें कम से कम 7 साल के ऊपर के बच्चों को रोजा रखना फर्ज बतलाया गया है किंतु यह भी देखा जा रहा है कि 7 साल से कम के बच्चे भी रोजा रखने के लिए अपने मां-बाप से जिद कर रोजा रखते हैं और उसमें वे कामयाब भी होते हैं इस तरह रोजा रखने से अन्य दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है ठीक इसी तरह आज गरियाबंद मुस्लिम जमात के प्रमुख इब्राहिम भाई रिजवी का पोता अरहम रिजवी ने भी आज रमजान माह का पहला रोजा मात्र 5 साल की उम्र में पूरा किया इसके एक रोजा पूर्ण होने पर जहां इसके परिवार वालों ने इस बच्चे को मुबारकबाद दिया है वहीं मुस्लिम जमात के लोगों ने भी उक्त बच्चे को प्यार दिया है आज इस 5 साल के बच्चे को रोजा रखने पर उसके रिश्तेदारों ने भी बच्चे की लंबी उम्र की दुआएं मांगी है
रमजान माह मे मुसलमानों पर रोजा फर्ज बतलाया गया है और कम से कम 7 साल के ऊपर के बच्चों को इसे फर्ज बतलाया है हालांकि बीमारी व कुछ अन्य कारणों को छोड़ दिया जाए तो यह रोजा फर्ज है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि समाज के छोटे बच्चे भी रोजा रखने की जिद करते हैं और अपना रोजा भी पुरा करते हैं इसी कड़ी में गरियाबंद मुस्लिम समाज के प्रमुख इब्राहिम भाई का पोता तथा शब्बीर भाई एवं उनकी अहिल्या आफरीन बानो का बच्चा अरहम 5 वषँ आज रमजान माह का पहले ही रोजा रखने में कामयाब रहा जिसे लेकर मुस्लिम समाज की ओर से लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है इस अवसर पर गरियाबंद के सदर अलारख भाई बडे दादा सत्तर भाई रिजवी सचिव अमीन भाई कोषाध्यक्ष रिजवान भाई तथा डॉक्टर उस्मान भाई फारुक खां रज्जू भाई आरिफ भाई शिक्षक के साथ अनेक लोगों ने मुबारकबाद दी है