जशपुर: बांध में नहाने गए चार बच्चों आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। मृतक में दो सगे भाई-बहन शामिल हैं। तीन परिवार के बच्चों की मृत्यु से गांव भी गमगीन है।
मिली जानकारी के अनुसार चारों बच्चे बेलसूंगा बांध नहाने गए थे, जहां उन पर बिजली गिरी। बांध के पास ही रहने वाले कोरवाडेरा बस्ती में रहने वाले कोरवा परिवार के साथ यह घटना हुई है। बच्चों के परिजन काम करने बाहर गए थे तभी बांध में नहाने चले गए। बिजली गिरने से मौके पर ही बच्चों की मौत हो गयी। दो बच्चों के शव कल निकाले गए थे, लेकिन दो शव नहीं मिले थे, अब से कुछ देर पहले बचे दो शव भी गोताखोरों ने बरामद कर लिए हैं।