जगदलपुर: ग्राम भेजापदर भारी बारिश के कारण टापू में तब्दील हो गया है। यहा इंद्रावती नदी का पानी गांव मे घुसने से गांव टापू में तब्दील हो गया। बाढ़ के पानी में करीब 34 लोग फंस गए थे जिन्हें रेस्कयू कर बाहर निकला गया है।
बताया जा रहा है कि जवानों ने लगभग 3 किलोमीटर नाव चलाकर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और स्थाई कैंप में पहुंचाया। राहत और बचाव का काम नगरसेना के जवानों ने किया।