रायपुर। राजधानी की ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों को तोड़ने वाले के खिलाफ कड़े कदम उठाने जा रही है। जिसके अन्तर्गत ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 59 वाहन चालकों के लाईसेंस सस्पेंड करने जा रही है। इस संबंध में ट्रैफिक विभाग ने परिवहन विभाग को प्रकरण भेजा है।
यह कार्यवाही 3 बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर की जा रही है। जिसकी पड़ताल के लिए ट्रैफिक पुलिस शहर के चौराहों में लगे हाईटेक कैमरों के मदद ले रही है और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठा रही है।