AMBIKAPUR | टाइगर प्वाइंट पर 3 युवक खाई में गिरे, रेस्क्यू कर बाहर निकालने के प्रयास जारी

अंबिकापुर: मैनपाट से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गम पहाड़ी वाले इलाके टाइगर प्वाइंट पर 3 युवक खाई में गिर गए हैं। सूचना मिलते ही 108 और 112 पहुंच चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर का है। युवकों की पहचान नहीं हो पायी है और न ही यह पता चल पाया है कि युवकों के साथ यह हादसा किस तरह हुआ। 3 युवकों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। खबर मिलते ही लोग भी टाइगर प्वाइंट पर जमा होने लगे हैं।

खबर को शेयर करें