पत्थलगांव: हाथरस और केशकाल में सामूहिक गैंगरेप मामले की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि जशपुर में एक युवती के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी फरार हो गया है।
क्या है मामला
दरअसल तपकरा थाना के अंतर्गत करडेगा में कल एक बेहोशी की हालत में युवती मिली थी। परिजनों ने युवती को कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला चिकित्सक की रिपोर्ट के मुताबिक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। जब युवती होश में आयी तो उसने अपने अपहरण और दुष्कर्म करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को बताया। इस मामले में पुलिस की टीम ने अरुण और सुशील नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन एक आरोपी पुलिस की गिरफत से भाग खड़ा हुआ, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।