महासमुंद: बारनवापरा अभ्यारण से निर्दोष जीवों की हत्या कर उनके खाल को बेचने वाले 3 तस्कर पुलिस की पकड़ में आए हैं। करीब 30 लाख के तेंदुए और हिरण की खाल के साथ जिले की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी रिजर्व फाॅरेस्ट के गांव विकास समिति का चैकीदार है।
दरअसल पुलिस को बहुत समय से सूचना मिल रही थी कि जीवों का अवैध शिकार व उनके खालों का अवैध धंधा किया जा रहा है। इस बात को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सायबर सेल और थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सांकरा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि बरनाईदादर झगरनडीह चैक के पास कुछ लोग तेंदुए और हिरण की खाल का सौदा करने वाले हैं।
पुलिस ने जाल बिछाया और घेराबंदी कर 3 आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी करने पर दो बोरे में तेंदुए और एक बोरी में हिरण का खाल मिला। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया की उन्होंने बारनवापारा अभ्यारण से तीर-कमान से मारकर जीवों का शिकार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।