CRIME | 2 बार धर्म बदलकर की 3 शादियां, दूसरे पति से मिलने गई तो तीसरे ने मार दिया चाकू, कहानी सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

गाजियाबाद: गाजियाबाद में मृत मिली 35 साल की भव्या शर्मा का मर्डर उसके पति विनोद शर्मा ने ही किया था. गाजियाबाद पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि मुस्लिम युवती बेबी पहली शादी के बाद अंजलि, दूसरे निकाह के बाद अफसाना और तीसरी शादी के बाद भव्या शर्मा बन गई थी. यानी वह दो हिंदू युवकों और एक मुस्लिम से शादी रचा चुकी थी. 

महिला का अपने दूसरे पति अनीस से भी रिश्ता था. यही बात तीसरे पति को नागवार गुजरी तो उसने चाकू घोंपकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.  

जानिए क्या है पूरा मामला 

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार के वृंदावन एन्क्लेव में 26 दिसंबर को भव्या शर्मा (35) का शव मिला था. इस संबंध में पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की. उसने गुमराह करते हुए बताया कि आयुर्वेदिक दवाओं की सप्लाई चेन से जुड़ी पत्नी भव्या 25 दिसंबर को ही इंदौर (मध्य प्रदेश) से लौटी थी. रात में हम दोनों ने साथ में शराब का सेवन किया और 26 दिसंबर की सुबह भव्या बिस्तर पर मृत पाई गई. 

पोस्टमार्टम से बढ़ा शक 

पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पेट के निचले हिस्से में चाकू के निशान मिले. इसके बाद दोबारा महिला के पति को बुलाया गया. सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल लिया. फिर उसने जो कहानी बताई, उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. 

सुनाई ये कहानी 

आरोपी विनोद शर्मा ने बताया कि वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. कुछ साल पहले उसकी मुलाकात आयुर्वेदिक दवाओं की सप्लाई चेन से जुड़ी भव्या से हुई. 2019 में हम दोनों ने शादी कर ली. साथ में वह दूसरे पति अनीस से हुए बच्चे आदिल को भी लाई थी. 

भव्या के पैसों से चलता था घर
 
विनोद अपनी पत्नी भव्या के पैसों से ही घर चलाता था. वह बेटे आदिल को स्कूल छोड़ने से लेकर घर के सारे काम किया करता था. वहीं, काम के सिलसिले में भव्य अक्सर बाहर ही रहती थी. 24 दिसंबर की रात विनोद ने भव्या से वीडियो कॉल पर बातचीत की. इसमें दूसरा पति अनीस दिखा. अनीस ने विनोद को धमकी दी कि गाजियाबाद छोड़कर चला जा नहीं तो जिंदा नहीं बचेगा. यह सुनते ही विनोद का पारा चढ़ गया और उसने ठान लिया कि अब भव्या को छोड़ेगा नहीं. 

शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट 

25 दिसंबर को इंदौर से लौटकर भव्या जब गाजियाबाद स्थित घर आई तो साजिश के तहत पति विनोद ने शराब परोस दी. फिर दोनों पीने बैठ गए. इसी दौरान विनोद ने भव्या का ज्यादा मात्रा में शराब पिला दी. नशा चढ़ने पर वह बिस्तर पर लेट गई और उधर सुनियोजित तरीके से पति विनोद ने घर में मौजूद बेटे आदिल को कुछ सामान लेने बाजार भेज दिया.

सब्जी काटने वाले चाकू से मर्डर 

बच्चे के घर से बाहर जाते ही विनोद ने सब्जी काटने वाला चाकू भव्या के पेट में घोंपकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को तौलिए से पोंछ दिया. वहीं, खून से सने कपड़े वॉशिंग मशीन में डालकर धो दिए और उन्हें सुखाने के लिए बालकनी में डाल दिया. वहीं, चाकू को भी धोकर घर में छिपा दिया. 

‘मम्मी सो गई, उसे परेशान मत करना’

वहीं, बच्चा आदिल जब घर लौटा तो उससे कह दिया कि ”मम्मी हारी-थकी लौटी है तो गहरी नींद में सो गई है, उसे परेशान मत करना.” फिर लगभग सभी सबूत मिटाने के बाद विनोद ने ही कॉल करके वियजनगर थाना पुलिस को भव्या के मरने की सूचना दी. दरअसल, विनोद ने भव्या के पेट पर चाकू से उस जगह वार किया था, जहां ऑपरेशन के निशान थे. क्योंकि उसे लग रहा कि पुलिस घाव को ऑपरेशन का कट समझेगी और किसी को कुछ पता भी नहीं चल पाएगा.

खबर को शेयर करें