BALRAMPUR | इस थाने में 3 आरक्षक पाए गए कोरोना पाॅजीटिव, थाना हुआ सील

बलरामपुर: जिले में कोरोना की गति धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। पहले एसपी कार्यालय में पाॅजीटिव मिलने से एसपी ऑफिस सील हो गया, वहीं अब कोतवाली और अजाक थाने के आरक्षक के कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद दोनों थानों को सील कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दोनों थाना को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोतवानी थाना से 1 और अजाक थाने से 2 आरक्षक संक्रमित मिले थे। दोनों थानों को सेनेटाइज भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि थाना का कामकाज का संचालन शहर के एक प्रायमरी स्कूल से किया जाएगा। एसपी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

वैकल्पिक थाने में नई पुलिस टीम को जवाबदारी दी गयी है। इस थाने का प्रभार सब इंस्पेक्टर दिव्यकांत पाण्डेय संभालेंगे। कोतवाली और आजाक थाने में पदस्थ अन्य स्टाॅफ को सैंपल लेने के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है।

खबर को शेयर करें