नई दिल्ली: कहते हैं बच्चे भगवान का रूप हैं। ये बात 20 महीने की बच्ची धनिष्ठा ने सच साबित कर दिखाई है। इस मासूम ने अपनी जिंदगी देकर 5 अलग-अलग लोगों की जान बचा दी। उसे सबसे छोटी कैडेवर डोनर होने का खिताब भी मिल गया है।
दरअसल धनिष्ठा 8 जनवरी को अपने घर में खेलते हुए छत से नीचे गिर गयी थी। जब परिजन उसे लेकर गंगाराम अस्पताल पहुंचे तो डाॅक्टरों ने उसका इलाज करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी पर 11 जनवरी को डाॅक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। उसके शरीर के बाकी अंग अच्छे से काम कर रहे थे। माता-पिता ने ऐसी स्थिति में अपनी बच्ची के अंगों को दान में देने का फैसला किया। जिसके बाद धनिष्ठा के हार्ट, लिवर, दोनों किडनी और कॉर्निया को 5 अलग-अलग मरीजों में प्रत्यारोपित कर उनको नई जिंदगी दी।
हर कोई धनिष्ठा के मां-पिता की तारीफ कर रहा है। इस कठिन समय मंे जब उनकी बच्ची मौत हो गयी थी उन्होंने साहसिक कदम उठाते हुए अंगों का दान किया। 5 अलग-अलग डोनर उन्हें दिल से दुआएं दे रहे हैं क्योंकि उनकी वजह से उनके घर रौशन हो गए।