जिला पुलिस को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता
1 महीने भीतर 24 और 32 नग हीरा और हो चुका है बरामद
गरियाबंद:गरियाबंद के इतिहास में संभवत: यह हीरे से जुड़ी सबसे बड़ी सफलता है जिला पुलिस ने बड़े अंतरराज्यी हीरा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है जिनके पास से 125 नग हीरा बरामद हुआ है जब्त हीरे की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है जिले की इस अमूल्य धरोहर को बचाने नए एसपी भोजराम पटेल बेहद सक्रिय और सख्त नजर आ रहे हैं बीते 1 महीने के भीतर यह हीरे से जुड़ी तीसरी कार्यवाही थी इसके पहले 24 नग तथा 32 नाग हीरा मैनपुर पुलिस और बरामद कर चुकी है, कुल मिलाकर देखें तो 1 महीने के भीतर ₹26 लाख से अधिक का हीरा जिला पुलिस ने पकड़ा है
पायलीखंड हीरा खदान में चोरी छुपे हो रही हीरा तस्करी पर लगाम लगाने नए एसपी भोजराम पटेल तथा एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर बेहद सख्त हो गए हैं जहां एक तरफ बार-बार हीरा खदान मे सर्चिंग पार्टी भेजी जा रही है वही तस्करों पर लगाम लगाने जिला पुलिस ने इतने अधिक मुखबिर लगा रखे हैं कि हीरो तस्कर जिले की सीमा के भीतर पहुंचते ही पुलिस तक जानकारी पहुंच जा रही है नतीजा यह कि पुलिस को बीते 1 महीने में ही तीसरी बड़ी सफलता मिली है 24 और 32 नग हीरा तथा दो बार तस्कर पकड़ने के बाद आज उड़ीसा के सीनापाली के रहने वाले दो अंतरराज्यि तस्करों को पकड़ने में जिला पुलिस को सफलता मिली इनके पास से एक उड़ीसा पासिंग की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर बरामद की गई है बताया जा रहा है कि पुलिस को इस कार्रवाई में पूरी रात जगना पड़ा तब जाकर यह तस्कर कड़ी मशक्कत के बाद टीम के हत्थे चढ़े,इनके पास से बरामद 125 नग हीरे से यह पता चलता है यह कितने बड़े तस्कर थे इनके पकड़ आने से आगामी दिनों में हीरा तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगने की उम्मीद है क्योंकि रात के अंधेरे में चोरी छुपे होने वाले अवैध खनन को करवाने में उड़ीसा के तस्करों का बड़ा हाथ माना जाता है जब जब पुलिस सख्त हुई है जिले में कार्यवाही बड़ी है अवैध खनन पर लगाम लगी है अब इस बार फिर ऐसा ही नजर आ रहा है,
पकड़े गए आरोपियों का नाम विकास तथा जोखों बताया जा रहा है दोनों सीना पाली उड़ीसा के रहने वाले हैं वही इन्हें पकड़ने वाली टीम का नेतृत्व मैनपुर के थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर कर रहे थे वही टीम में
इस धंधे में लगे किसी को बख्शा नहीं जाएगा-एसपी
जिले के एसपी भोजराम पटेल का कहना है कि जिले की बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा पर बुरी नजर रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा हमने तस्करों को पकड़ने कई तरह से प्लानिंग की है मुखबिरो के जाल बिछाए हैं, यही कारण है कि लगातार सफलता मिल रही है, हीरा खदान में सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है, इन तस्करों से अभी और राज उगलवाने का प्रयास पुलिस करेगी ताकि यह पता चल सके कि और कौन-कौन इस धंधे में लगे हुए हैं, हीरा यह नीचे किससे खरीदते थे और किन व्यापारियों को बेचते थे, इस धंधे में लगे किसी को बख्शा नहीं जाएगा।