सरगुजा: वह मासूम अपने ही पिता और बड़े पिताजी की दरिंदगी का कई महीनों से शिकार हो रही थी। वह उनकी हैवानियत चुपचाप सह रही थी पर एक दिन उसने हिम्मत कर परिचितों को अपने साथ हो रहे दुष्कर्म की बात बतायी, जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया।
मामला गांधीनगर थाना का है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग का बयान दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को पास्को एक्ट व 376 की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि वह सभी संयुक्त परिवार में रहते थे और दोनों ही पिता उसके साथ कई महीनों से गलत काम कर रहे थे।