RAIPUR | पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के परिवार सहित 11 लोग हुए संक्रमित, बेटे ने सोशल मीडिया में दी ये जानकारी

रायपुर: कुछ दिनोँ पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी थी। जिसके बाद उनके परिवार का भी सैम्पल लिया गया था। आज आयी रिपोर्ट में उनकी पत्नी, बेटा, बहु, बड़ी बेटी, दामाद के सहित अन्य 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

उनके बेटे बेटे नितिन अग्रवाल और बहु संध्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया में अपने कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे होम आइसोलेट हो गए हैं।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया में लिखा- “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर होम आईसोलेट हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”

खबर को शेयर करें