अंबिकापुर। पंजाब से लौट रही प्रवासी श्रमिकों की बस अनियंत्रितत होकर 20 फीट नीचे नदी में गिर गयी। बताया जा रहा है कि यह बस बलौदाबाजार जाने वाली थी। हादसे में 11 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग के कुंवरपुर मोड़ के पास हुई। बस में 32 श्रमिक सवार थे, जिसमें 11 लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं। बस चालक दिलीप ने बताया कि अचानक कुंवरपुर मोड़ पर बस के किसी पार्टस के टूटने की आवाज आयी और बस का स्टेयरिंग जाम हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर 20 फीट चुलहट नदी में गिर गयी। सभी घायलों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए पहले भेजा, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।