रवि शुक्ला
मुंगेली: मुंगेली के जनपद पंचायत सीईओ को हटाकर डिप्टी कलेक्टर को प्रभार सौंपा गया है, सीईओ द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।
दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के तहत शासन ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए हैं, परंतु मुंगेली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर एस नायक मुख्यालय में निवास नहीं करते थे। उनके मुख्यालय में निवास नहीं करने के कारण छत्तीसगढ़ राज्य के प्रवासी मजदूर ग्रामीणों को जो मुंगेली विकासखंड में आ रहे है, उनकी देखभाल में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
आर एस नायक द्वारा आपातकालीन ड्यूटी सर्विसेस का पालन नहीं किया जा रहा था, इसलिए कलेक्टर ने उन्हें जिला पंचायत मुंगेली में संलग्न कर दिया, और निकिता मरकाम डिप्टी कलेक्टर मुंगेली को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली का कार्यभार सौंपा है।