गरियाबंद नगर पालिका ने इस बरसात के मौसम में 1000 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य तय किया है और इसका शुभारंभ आज नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेंमन के जन्मदिन पर उनके द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया।
आज गरियाबंद के प्रवेश द्वार पर स्थित स्टेडियम में नगर पालिका के वृक्षारोपण कार्यक्रम शुभारंभ किया उल्लेखनीय है कि आज नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन का जन्मदिन भी है इस अवसर पर नगरपालिका के अध्यक्ष सहित विभिन्न पार्षदों ने उपस्थित होकर 1000 के लक्ष्य के अनुसार अपनी अपनी जिम्मेदारियां भी तय की वही वृक्षारोपण का प्रारंभ कर ते हुए स्टेडियम से किया है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद एवं सभापति आसिफ मेमन वंश गोपाल सिन्हा ने आज वृक्षारोपण किया। साथ ही विभिन्न अधिकारी कर्मचारि भी आज वृक्षारोपण कर रहे हैं
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा पार्षद प्रतिभा पटेल नीतू देवदास पदमा यादव आशीष शर्मा अश्वनी वर्मा पुरुषोत्तम चंद्राकर मंजुला मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
क्या कहते हैं पालिका अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने इस अवसर पर कहा की पर्यावरण सुरक्षा सबसे अधिक जरूरी है अगर हमें आने वाली अगली पीढ़ी के लिए कुछ करना है तो वृक्षारोपण बेहद जरूरी है क्योंकि जहां हरियाली होगी वही सब कुछ ठीक रहेगा बाकी स्थान पर कई तरह की समस्याएं भविष्य में आएंगी आज गरियाबंद गरियाबंद में नगर पालिका ने 1000 वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया तो मेरे साथी सभापति तथा पार्षदों ने इस योजना को आज से ही मेरे जन्मदिन पर ही प्रारंभ करने का निर्णय ले लिया और अच्छी बरसात के बीच लगाए जा रहे हैं यह पौधे सालों साल लोगों को फल छाया ऑक्सीजन तथा हरियाली सबकुछ उपलब्ध कराएंगे।