पालिका ने लिया 1000 पेड़ लगाने का संकल्प, अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर की शुभ शुरूआत

गरियाबंद: नगर पालिका द्वारा मानसून में 1000 वृक्ष रोपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका सोमवार को शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन द्वारा किया गया। अपने अपने जन्मदिन के मौके पर मेमन ने पार्षदों के साथ मिलकर स्टेडियम से इस अभियान की शुरूआत की। लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्षदों सहित अन्य को भी जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं।वृक्षारोपण का प्रारंभ स्टेडियम से किया गया, जहां पालिका अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, वरिष्ठ पार्षद एवं सभापति आसिफ मेमन वंश गोपाल सिन्हा ने भी अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा, पार्षद प्रतिभा पटेल, नीतू देवदास, पदमा यादव, आशीष शर्मा, अश्वनी वर्मा, पुरुषोत्तम चंद्राकर, मंजुला मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करें