DURG | यूक्रेन में फंसे हैं दुर्ग के 100 छात्र, परिजन हैं परेशान, कहा- नहीं मिल रही एम्बेसी से मदद

रायपुर: रूस के बढ़ते तेवर और यूक्रेन में कर्फ्यू के माहौल के बीच छत्तीसगढ़ के कई छात्र अब भी वहां फंसे हुए हैं। दुर्ग जिले से MBBS की पढ़ाई करने गए करीब 100 से ज्यादा छात्रों के माता-पिता चिंतित हैं। कई स्टूडेंट माता-पिता से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क में हैं। सभी बंकरों के अंदर रहकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं।

वहीं परिजनों का कहना है कि एंबेसी से उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही है, बल्कि एंबेसी उनके बच्चों को वहां से हटने के लिए मजबूर कर रहा है। इधर बैकुंठपुर जिले के चिरमिरी की रहने वाली पूजा घोषाल यूक्रेन में पढ़ाई कर रही हैं, जो बार्डर पार कर रोमानिया में फंसी हुई है।

पूजा के साथ चिरमिरी नगर निगम के 4 और मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है, जिनकी सलामती के लिए परिजन लगातार इंडियन एंबेसी से गुहार लगा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी ने छात्रों की वापसी की तैयारियों को लेकर दिल्ली में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की।

खबर को शेयर करें