रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऑनलाइन के जरिए 10वीं 12वीं के रिजल्ट घोषित किए गए। मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी घोषणा की है।
राज्य में पहली बार हुआ जब ऑनलाइन के जरिए बच्चों को उनका परिणाम बताया गया है बता दें कि दसवीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं शुरू में 3 मार्च से 26 मार्च तक और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से 26 मार्च तक निर्धारित की गई थी। लेकिन नोवल कोरोना वायरस के चलते छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिए हैं जिनका परिणाम इस प्रकार है