1 महीने में तीसरी बार पुलिस ने तेंदुए की खाल समेत पकड़ा तस्कर

गरियाबंद: बड़ी खबर गरियाबंद से है आज यहां फिर एक तेंदुए की खाल तस्कर से पुलिस की टीम को बरामद करने में सफलता मिली है, खास बात यह है कि 1 माह के भीतर यह तेंदुए की खाल बरामद करने की तीसरी घटना है हालांकि आज पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर वन विभाग की टीम को भी साथ लेकर गरियाबंद पुलिस ने तस्कर को पकड़ने की कार्यवाही की मगर बड़ा सवाल यह कि आखिर कैसे इतने अधिक सँख्या मे राष्ट्रीय कृत वन्य जीव तेंदुए का शिकार हो रहा है हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस तेंदुए का शिकार छत्तीसगढ़ में हुआ है या उड़ीसा में इंदा गांव इलाका बॉर्डर पड़ता है मगर फिर भी गरियाबंद जिले में वन विभाग की सक्रियता सवालों के घेरे में नजर आ रही है वही 3-3 प्रकरणों पुलिस के पकड़ने के बाद पुलिस की सभी क्षेत्रों में प्रशंसा हो रही है

गरियाबंद जिला पुलिस को आज फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है इंदागांव इलाके में नक्सल सर्चिंग पर निकली टीम को अचानक सूचना मिली की एक व्यक्ति तेंदुए की खाल बेचने के फिराक में हैं जिसकी सूचना टीम ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को दी एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल टीम को कार्यवाही के निर्देश दिए और साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों को भी साथ ले जाने के निर्देश दिए जिसके बाद संयुक्त टीम ने तत्काल टीम ने घेराबंदी करते हुए उड़ीसा निवासी उक्त व्यक्ति की तलाशी ली जिसमें उक्त व्यक्ति के पास से तेंदुए की खाल बरामद हुई वही पुलिस टीम बाकी जानकारी जुटाने के बाद उक्त आरोपी को खाल समेत इंदा गांव थाने ले आई। वही पूछताछ के बाद इसकी अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस विभाग वन विभाग को सौंप रही है

तीसरी बड़ी सफलता

इस प्रकरण पर अगर गौर करें तो यह पहली बार नहीं है जब वन अपराध पर पुलिस ने कार्यवाही की हो खासकर वन्यजीव अंगों के तस्करों पर लगातार गरियाबंद पुलिस कहर बनकर टूट रही है बीते महज एक महीने में ही यह तीसरी बार गरियाबंद पुलिस ने वन्यजीव तस्कर समेत तेंदुए की तीसरी खाल बरामद की है जिससे पुलिस की सक्रियता साफ नजर आ रही है। इससे पूर्व भी गरीब गरियाबंद जिला पुलिस ने महासमुंद क्षेत्र में गरियाबंद सीमा पर हो रहे पेंगोलिन तस्कर वह मैनपुर क्षेत्र में हुए पेंगोलिन तस्करी के भी आरोपियों को धर दबोचा था

आगे भी जारी रहेगी लगातार कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक

भोज राम पटेल
पुलिस अधीक्षक
गरियाबंद

गरियाबंद के एसपी भोजराम पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस को सर्चिंग के दौरान ऐसी सूचना मिली की वन्यजीव तस्कर तेंदुए की खाल बेचने के फिराक में हैं उक्त सूचना पर मैंने अपने टीम को निर्देश दिया कि अपने साथ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी शामिल कर ले जिस पर वन विभाग की टीम को साथ ले जाकर छापा मारा गया जिसमें तस्कर को तेंदुए की खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। यह गरियाबंद जिला पुलिस बल लिए उपलब्धि ही है कि लगातार वन्यजीव अपराधों पर भी हम लगाम लगाने में सफलता पा रहे हैं एसपी ने बताया कि गरियाबंद जिले के अन्य क्षेत्रों में भी सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि इस तरह के अपराधों की सूचना मिलते ही तत्काल सक्रिय होना है और कार्यवाही करना है वन विभाग के लापरवाही के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा नहीं ऐसा नहीं है हमको जब भी जरूरत पड़ती है हम वन विभाग के साथ मे कार्यवाही करते हैं इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस के जवानों में काफी सक्रियता है और उनके हौसले बुलंद हैं जिसके परिणाम स्वरूप इस तरह के अपराधों पर तत्काल कार्रवाई हो रही है

खबर को शेयर करें