1 घंटे में गिरफ्तार हुए जनपद उपाध्यक्ष पर हमला करने वाले

तलवार खंजर और छुरा बरामद

दिखी सक्रियता : 5 मिनट में पहुंची PCR, 15 मिनट में SDOP और TI

तत्परता के लिए पुलिस टीम होगी पुरस्कृत-एस पी

गरियाबंद–जनपद उपाध्यक्ष पर हत्या की नीयत से हमला करने वाले तीनों हमलावर को पुलिस ने 1 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया इस घटना में कई महत्वपूर्ण पहलू सामने आए हैं, पुलिस की सक्रियता इस मामले में वाकई काबिले तारीफ थी फोन करते हैं 6 से 7 मिनट में 10 किलोमीटर दूर ग्राम बारूला पीसीआर वाहन पहुंच गया आरोपी भाग नहीं पाए उन्हें गांव के बगल झाड़ियों में ही छिपना पड़ा जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी एसडीओपी संजय ध्रुव तथा थाना प्रभारी विकास बघेल घटना से 15 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गए

भारी फोर्स लेकर अलग-अलग टुकड़िया बनाई गई हर टुकड़ी के साथ गांव का एक जानकार ग्रामीण को रखा गया ताकि पहचान कर आरोपियों को बता सके और 40 मिनट की खोजबीन में है आरोपी की घेराबंदी कर पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया इतनी अधिक सक्रियता इतनी तेज कार्यवाही गरियाबंद में पहली बार देखने को मिली की घटना होते ही 1 घंटे के भीतर फरार हो चुके आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा जा सके घटना करने के 7 घंटे के भीतर आरोपी अब जेल में होंगे क्योंकि पुलिस ने अपनी कार्यवाही भी बेहद सटीकता से बेहद कम समय में कर रही है घटना में दिखाई गई और तत्परता के चलते गंभीर किस्म के आरोपी तत्काल पकड़े जाने से जहां बरला नंगाबूडॉ क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है वही एसपी ने भी इस सक्रियता के लिए पुलिस की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है

इस संबंध में जिला पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि हत्या की नियत से हमला करने वाले 03 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है इन्हें घेराबंदी कर बारू ना के रैनी जंगल से गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार बरामद किया गया है आर्म्स एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराओं में सिटी कोतवाली गरियाबंद के द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं

मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद अन्तर्गत् ग्राम बारूला का है जहां 03 आरोपियों द्वारा जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव के उपर धारदार हथियारों से प्राणघातक हमला करने से प्रार्थी व उसके भाई निरंजन यादव को चोंटे आने की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में धारा 452, 294, 506, 307, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
व प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल द्वारा घटना की सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारीगण को दी गई जिसके उपरान्त् जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल तथा थाना स्टाफ के साथ आरोपी पता तलाश में मौके की ओर रवाना हुए मौक स्थल ग्राम बारूका जाकर आरोपी के घर पर पता किये जो घटना कारित करने के पश्चात् फरार हो गये थे, मुखबीर से सूचना मिला कि तीनों फरार आरोपी ग्राम बारूला के रैनी जंगल में छुपे हुए हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धारदार हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना आये जहां विधिवत जप्ती गिरफ्तारी की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।


जिला के पुलिस कप्तान के द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहने तथा गुण्डा बदमाशों/असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहने की बात कही गयी।


कार्यवाही मेंं इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक विकास बघेल, प्र0आर0 डिगेश्वर साहू, कुबेर बंजारे, गौतम साहू आरक्षक मुरारी यादव, डिलोचन रावटे, चुमेश्वर ध्रुव, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी:-


01.अफरोज खान पिता करीम उम्र 36 साल साकिन बारूला थाना गरियाबंद।
02.चन्द्रप्रकाष ध्रुव पिता जगेष राम ध्रुव उम्र 21 साल साकिन कोकड़ी थाना गरियाबंद।
03. संतोष साहू पिता अज्जुराम साहू उम्र 20 साल साकिन कोकड़ी थाना गरियाबंद।

ये हथियार हुए बरामद:


एक नग लोहे का धारदार तलवार,
एक नग लोहे का धारदार खंजर,
एक नग लोहे का धारदार सर्पाकार छुरी।

खबर को शेयर करें