अंबिकापुर। जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना उजागर हुई है। आरोप है कि रिश्ते में चाचा लगने वाले नाबालिग ने 7 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप किया। पुलिस नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
यह मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने 7 साल की बच्ची का अपहरण कर उसका रेप किया इस दौरान बच्ची की मौत हो गई। यही नहीं मौत के बाद भी नाबालिग ने घर में तीन दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसकी लाश को कुएं में फेंक कर फरार हो गया। वहीं अब पुलिस ने बच्ची की लाश कुएं से बरामद की है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पूछताछ में आरोपी ने वारदात का खुलासा किया है।