हैदराबाद से 126 श्रमिकों का दल गरियाबंद लौटा

15 दिन इन्हें क्वारेटिन सेंटर में रखने के बाद भेजा जाएगा घर

इन 15 दिनों में पूरी मेडिकल जांच की जाएगी

फारूक मेमन

गरियाबंदः गरियाबंद देवभोग से काम के लिए गए हैदराबाद मजदूर आज विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से रायपुर पहुंचे भूपेश बघेल के प्रयासों के फलस्वरूप उन्हें आज जिलाधिश शयाम धावडे के निदेँश पर जिला प्रशासन तीन बसों में लेकर गरियाबंद पहुंची जहां से इन मजदूरो उनके गांव के समीप बनाए गए क्वारेटिन सेन्टर मे 15 दिन रखने के बाद जब इनकी स्थिति पूरी तरह ठीक होगी तो इन्हें वापस घर भेज दिया जाएगा इससे पूर्व इनका मेडिकल जांच होगा खुन जाचँ गला नाक की जाचँ होगी जिसमे यह देखा जाएगा कि कोई करौना से पीड़ित तो नहीं है या अन्य कोई बीमारी तो नहीं है जिसके बाद इन्हें इनके घर रवाना किया जाएगा राज्य शासन की एक अच्छी पहल को लेकर श्रमिकों ने संतोष व्यक्त किया है और भूपेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है

दरअसल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवभोग अमलीपदर गोहरा पदक व मैनपुर क्षेत्र से काम की तलाश में हैदराबाद व अन्य प्रदेशों की ओर ग्रामीण निकलते हैं इस बार भी लगभग तीन-चार माह पूर्व यहां के मजदूर हैदराबाद व अन्य प्रदेश गए थे किंतु इस बीच करौना महामारी के चलते हुए लाकडाउन के कारण मजदूर लगातार अपने-अपने स्थानों में फंसे हुए थे जहां वे काफी परेशान थे विभिन्न शारीरिक व मानसिक कष्ट झेल रहे थे और भूपेश सरकार से लगातार उन्हें बाहर निकालकर उनके गांव तक पहुंचाने के लिए गुहार लगा रहे थे जिसके फलस्वरूप भूपेश सरकार ने तत्काल इन मजदूरों को निकालने का प्रयास किया और आज इसमें बड़ी सफलता भी उन्हें मिली है जिसे लाने के लिए लगातार भूपेश बघेल लगातार प्रयास कर रहे थे और इस कड़ी में अब जाकर उन्हें सफलता मिली है

आज एक ट्रेन के माध्यम से यह 126 मजदूरों की देवभोग अमलीपदर गोहरापदार मैनपुर क्षेत्र के रहते हैं वे तीन बसों में सवार होकर गरियाबंद पहुंचे गरियाबंद में उनकी प्राथमिक आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद इन्हें इनके गांव के समीप बनाए गए क्वारेटिन सेंटर में रखा जाएगा जहां यह 15 दिन रह कर विभिन्न तरह की मेडिकल जांच की प्रक्रियाओं से गुजरेंगे जिसमें इनके गला नाक वा खून व अन्य जांच होने के बाद अगर इन श्रमिकों के बीच कोई वायरस के लक्षण नहीं दिखे तो फिर इन्हें इनके गांव वापस रवाना किया जाएगा आज जिला प्रशासन पूरी तरह से इन को भिजवाने में सक्रियता से जुटी रही और लगभग शाम को 6:00 बजे ये गरियाबंद पहुंचे और उन्हें तत्काल इनकी प्रारंभिक आवश्यकताओं को पूरा करते हुए इन्हें तत्काल गन्तव्य की ओर रवाना कर दिया गया है वर्तमान समय में अभी इनमें कोई भी पीड़ित व्यक्ति नजर नजर नहीं आ रहा है किंतु फिर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है और उसी के तहत कदम उठा रही है जिला प्रशासन सक्रियता से जुटी हुई है

जिला प्रशासन सक्रियता से जुटा हुआ है-धावड़े

इस संबंध में जिलाधीश श्याम धावड़े से चर्चा करने पर वे कहते हैं कि श्रमिकों का पहला जत्था हैदराबाद से गरियाबंद पहुंच चुका है और इन्हें अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है जिसमें देवभोग अमलीपदर गोहरा पदर उरमाल मैनपुर क्षेत्र के ये श्रमिक है इनकी भोजन के साथ ही मेडिकल ट्रीटमेंट व अन्य सारी व्यवस्थाएं मुस्तैद रखी गई है यह ये लगभग 15 दिन को क्वालनटिन सेंटर में रहेंगे और इस बीच में इनका पूरा मेडिकल चेकअप होगा तबीयत समुचित ढंग से रहने पर इन्हें अपने गांव की ओर रवाना कर दिया जाएगा जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और पहले जत्थे की तरह अन्य कि भी इंतजार कर रहे हैं और जैसे ही अन्य जत्था यहां पहुंचेगा उनकी भी समुचित व्यवस्था किया जाएगा हमारे अधिकारी रेलवे स्टेशन से ही इनको ले कर आयेंगे

खबर को शेयर करें