‘हिम्मत बहुत है मेरे अंदर, कल तक नहीं होगा’ लिखा मिला कॉपी में, भिलाई के छात्र की ख़ुदकुशी मामले में सामने आ रही अजीब बातें

भिलाई : भिलाई के छात्र देव कुमार यादव की लाश घर के बाथरुम में 20 फरवरी की रात करीब 9 बजे फांसी के फंदे पर लटकी मिली. देव कक्षा 10वीं का छात्र था. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है एवं खासी कंफ्यूज भी है. मामले में कई तरह की बाते सामने आ रही है.

परिजनों ने खंगाली नोटबुक तो मिली अजीब जानकारी

परिजनों को उसके बैग से नोटबुक मिली, जिसमें किसी शर्त को पूरा करने के सवाल पर उसने खुद को काफी हिम्मत वाला लिखा है. इसी तरह दूसरे पेज पर फंदे पर लटके बच्चे के चित्र के नीचे अपनी जन्मतिथि लिखकर साइन कर रखा था.

कर सकते हो तो ही शर्त लगाओ

नोटबुक में एक जगह लिखा था जब हिम्मत हो, कर सकते हो तो ही शर्त लगाओ.  इसके बाद लिखा, हिम्मत बहुत है मेरे अंदर. आखिरी पन्ने में लिखा कि कल तक नहीं होगा. परिजनों के मुताबिक कॉपी में शर्त की वाली लाइन में हैंड राइटिंग देव की नहीं है.

खबर को शेयर करें