स्मृति शेष | चित्रकूट उपचुनाव के लिए आखरी बार बस्तर आए थे जोगी तब कहा था, बस्तर को बनाऊंगा उपराजधानी

जगदलपुर: प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन शुक्रवार की दोपहर इलाज के दौरान हो गया अजीत जोगी चुनिंदा मुख्यमंत्रियों में से हैं जिनका सीधा नाता बस्तर से रहा अपने मुख्यमंत्री काल के दौरान भी वे लगातार बस्तर का दौरा करते थे और सत्ता जाने के बाद और नई पार्टी के गठन के बाद भी उनका बस्तर प्रेम हमेशा झलक ही जाता था अजीत जोगी आखरी बार चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए बस्तर पहुंचे थे उस दौरान भी उनका बस्तर प्रेम देखने को मिला था

चुनाव के दौरान वे बार-बार ही इस बात पर जोर देते थे कि बस्तर के विकास के लिए प्रशासनिक अमले को और प्रशासन को चलाने वाले लोगों को बस्तर में ही बैठना होगा इस बात की वकालत करते थे कि बस्तर को प्रदेश की उप राजधानी बनाया जाना चाहिए चुनावी समर में भी वे अपनी सभाओं में इस बात को बार-बार दोहराते थे वे बस्तर दौरे पर जब भी आते थे तब कहते थे कि बस्तर के विकास नक्सलवाद के खात्मे और आदिवासियों के उत्थान के लिए मिनी कैबिनेट को बस्तर में ही बैठना चाहिए उन्होंने अपने पार्टी के जीत पर बस्तर में ही मिनी कैबिनेट बैठाने की घोषणा की थी जोगी परिवार का कद बस्तर में काफी बढ़ा रहा है बस्तर के कई बड़े नेता जैसे मंतूराम पवार अमीन मेमन कावासी लखमा सकनी चंदैय्या सोनी सोढ़ी जैसे कद्दावर नेता उनके कट्टर समर्थक रहे हालांकि जब जोगी ने अपनी नई पार्टी तैयार की तो इन नेताओं ने उनसे किनारा कर लिया लेकिन जोगी अक्सर सार्वजनिक तौर पर कहते रहे कि इनसे पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंध आज भी मजबूत है

ये भी पढ़ें :-  कांकेर में भालू का ताबड़तोड़ हमला ; बाप-बेटे की मौत, दो अन्य गंभीर…
खबर को शेयर करें