अम्बिकापुर। स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से कई बच्चे चोटिल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोग स्कूल पहुंचे और बच्चों को कमरे से बाहर निकाला। हालांकि इस हादसे में किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं पहुंची है।
यह घटना अम्बिकापुर विकासखंड अंतर्गत नवागढ़ प्राथमिक की है। जानकारी के अनुसार, स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों पर छत का मलबा गिरा, जिससे कई बच्चों को चोट आई. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और बच्चों के पालक पहुंचे और बच्चों को निकाला। बच्चों को मामली चोट आई थी, जिसका मौके पर ही उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूल की जिस कमरे की छत से प्लास्टर के टुकड़े टूट के गिरे थे, उस कमरे की मरम्मत के लिए काम शुरू करा दिया गया।