गरियाबन्द: छुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ब्राउन स्कार्पियों क्रमांक सीजी-04-सीजेड़-2700 में उड़ीसा से अवैध रूप सें मादक पदार्थ गांजा लेकर रायपुर कि ओर जाने वाला है. थाना छुरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोसमबुड़ा चौक के पास घेराबंदी किया गया. जहां मुखबिर के बताये अनुसार स्कार्पियों आते दिखाई दिया. छुरा पुलिस टीम द्वारा रोककर स्कार्पियो चालक से पूछताछ किया गया जो अपना नाम लवदीप देओल पिता भुपेन्द्र देओल बताया.
लवदीप देओल से बरीकी से पुछने पर बातो को घुमाने का प्रयास किया गया. जिसे संदिग्ध लगने पर जिसकी विधिवत् वाहन की तलाशी लिये जाने परस्कार्पियों के पीछे सीट के नीचे लोहे का बाक्स एवं मध्य सीट में लोहे का चेम्बर बना हुआ था जिसमें 32 पैकेट गांजा मादक पदार्थ रखा मिला जिसके संबंध में पुलिस द्वारा आरोपी लवदीप देओल से दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी द्वारा अपने पास से बरामद गांजा के संबंध में किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताने पर मौके पर पुलिस पार्टी द्वारा गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी लवदीप देओल के कब्जे से कुल 32 पैकेट कुल 32 किलो 460 ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती करीबन 324360/- रूपये तथा एक स्कार्पियों वाहन सीजी-04-सीजेड-2700 कीमती 400000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को गरियाबंद न्यायालय में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर उपजेल गरियाबंद भेजा गया.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर, खिलेश्वर कश्यप, रेवाराम ध्रुव, नरेन्द्र साहू, हरिहर साहू, दयानदं गौर, अशोक मिंज, सैनिक हरिसिंह कंवर टीकम पटेल का सराहनीय भुमिका रही।
–::गिरफ्तार आरोपी::–
लवदीप देओल पिता भुपेन्द्र देओल उम्र 21 वर्ष
साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी भिलाई थाना जामूल जिला दुर्ग छ0ग0