जगदलपुर: एक बार कोरोना से जंग जीतने का मतलब यह नहीं है कि आप दोबारा इसकी चपेट में नहीं आयेंगे,यदि सावधानी और सतर्कता नहीं बरती गई तो आप कभी भी दोबारा इसकी चपेट में आ सकते हैं। बस्तर जिले के जगदलपुर में भी ऐसे दो मामले सामने आये हैं जो एक बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें दोबारा से कोरोना हो गया।
प्रशासनिक अफसरों की मानें तो जिले में ऐसे दो लोग हैं जिन्हें दोबारा से कोरोना हो गया है हालांकि अभी इनकी सेहत में काफी सुधार है और ये खतरे से बाहर हैं लेकिन इनके दोबारा से कोरोना की चपेट में आने के बाद डाॅक्टरों की चिंता बढ़ गई है।
इधर जानकार बता रहे हैं कि दोबारा से कोरोना के मामले बेहद कम होते हैं। इनकी संख्या पूरे देश में काफी कम है। ऐसे में अब बस्तर जिले के दो लोग जिन्हें दोबारा से कोरोना हुआ है उनसे पूरी जानकारी ली जा रही है।
गौरतलब है कि जिले में अब तक 2124 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1333 लोग तो सिर्फ जगदलपुर शहर के हैं। इसके अलावा 2124 संक्रमित लोगों में से 1155 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इन 1155 में से ही दो लोग फिर से कोरोना की चपेट में आये हैं।