सहायक आरक्षक की नक्सलियों ने की हत्या

बीजापुर: नक्सलियों ने बीती रात सहायक आरक्षक को तीर और टांगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सहायक आरक्षक मेडिकल लीव में अपने घर आया हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों ने 50 से भी ज्यादा संख्या में उसे घेरकर तीर और टांगिया से वार कर दिया। घटना जांगला थाना क्षेत्र का है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 10 बजे की है। माटवाड़ा निवासी सोमारू पोयाम फरसेगढ़ में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ था। मेडिकल लीव पर सोमारू घर आया हुआ था। इस बात की जानकरी मिलते ही नक्सली उसके घर में पहुच गये और तीर और टंगिये से निर्मम हत्या कर दी. इस घटना में आरक्षक को 6 जगह गंभीर चोट के निशा आए है। वही बेटे को बचाने पहुंची माँ और पिता को तीर से चोट आई है। एएसपी ज़ियारत बेग ने इसकी पुष्टि की है।

खबर को शेयर करें