समीरा पैकरा ने अब अजित जोगी के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, जानिए मामला

रायपुर:

जाति के मसले को लेकर विवादों में फँसे अजित जोगी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। जाति छानबीन समिति के निष्कर्ष के बाद बिलासपुर के सिविल लाईंस थाने में अजित जोगी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया था। अब से कुछ देर पहले गौरेला थाना में समीरा पैकरा ने अजित जोगी के विरुद्ध फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने और उसका छलपूर्वक दुरपयोग करने का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज कराया है।

समीरा पैकरा ने यह FIR तत्कालीन तहसीलदार पतरस तिर्की के उस शपथ पत्र के आधार पर की है जिसमें कि पतरस तिर्की द्वारा यह दावा किया गया है कि,उनके द्वारा जोगी का प्रमाणपत्र कभी जारी नही किया गया, और जो उनके हस्ताक्षर हैं वे भी उनके नही है।

सुश्री समीरा पैकरा ने FIR में आरोप लगाया है कि, पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने उस फर्जी प्रमाण पत्र का लाभ लिया और छल किया।

गौरेला थाने में पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजित जोगी के खिलाफ धारा 420,467,471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

खबर को शेयर करें