सघन कोरोना सर्वे में सही जानकारी देने की अपील करने निकले जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, सीईओ शीतल बंसल

गरियाबंद–शासन ने कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का पता लगाने सर्वे अभियान चलाया कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां सर्वे में लक्षण वाले मरीज बेहद कम सामने आए जिसके बाद अब पुनः वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के निगरानी में कोरोनावायरस सघन सर्वे अभियान उन गांवों में चलाया जा रहा है इसी के तहत गरियाबंद जिले के सड़कपरसुली तथा झालखमर गांव में यह अभियान चलाया गया जिसमें विशेष रूप से जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर उपाध्यक्ष प्रवीण यादव जनपद सीईओ सुश्री शीतल बंसल तथा अधिकारी जेके गजभिए सरपंच सुरेखा नागेश सचिव मेघलाल साहू शामिल हुए इन जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने लोगों से कई जरूरी अपील की

जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर ने कहां की सही जानकारी सर्वे करने वालों को उपलब्ध कराएं अगर किसी को सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ अथवा इस जैसी कोई भी परेशानी है तो उसे छिपाएं नहीं साफ तौर पर, स्पष्ट बताएं। उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहां के कोरोना वायरस की बीमारी में जितने जल्दी इसका पता लगाकर इलाज प्रारंभ होगा मरीज के लिए उतना ही बेहतर होता है, बीमारी गंभीर नहीं है मगर फैलती बहुत तेज है इसलिए संक्रमित व्यक्ति को जल्दी बाकी लोगों से अलग रखना होता है पहले सरकार के नियम में हॉस्पिटल ले जाकर ही इलाज किया जाता था अब घर पर भी होम आइसोलेशन में, लोग दवाइयां खाकर ठीक हो रहे हैं अब किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है गरियाबंद जिले में इसे लेकर व्यवस्थाएं भी अच्छी है इसीलिए अपनी तकलीफ छिपाने का प्रयास जरा भी ना करें हल्के लक्षण आने पर भी तत्काल इसकी सूचना देकर जांच जरूर करवा लें ताकि अगर कहीं से कोई संक्रमित हो भी गया तो उसके परिवार और गांव के बाकी लोग सुरक्षित रह सके। प्रवीण यादव ने कहा कि बचाओ ही इसका सबसे कारगर उपाय है 2 गज दूरी मास्क तथा बाहर से घर लौटते समय घर में प्रवेश के पहले साबुन से हाथ सोने की आदत जरूर बनाएं इससे अगर हाथ में कहीं से वायरस आ भी गया तो आप बच जाएंगे इस बीमारी की खराब बात यह है कि किसी परिवार में एक व्यक्ति को होने पर बाकी को भी फैल जाती है इसलिए कम से कम अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जरूर अपनी तकलीफ सर्वे दल को बताएं प्रवीण यादव ने एक और जरूरी बात कही की इस बीमारी से जुड़ी कई प्रकार की अफवाहें फैलाई गई है कि इसमें डॉक्टरों को इलाज के लिए भारी-भरकम राशि मिल रही है साथ पॉजिटिव नहीं होने पर भी इलाज के लिए ले जाते हैं यह बिल्कुल असत्य है इस पर बिल्कुल विश्वास ना करें जांच मैं जब कोरोनावायरस शरीर में मिलता है तभी उस मरीज को इलाज उपलब्ध कराया जाता है इस प्रकार की अफवाहों से बचें ना विश्वास करें ना ही ऐसे मैसेज फॉरवर्ड करें। जनपद सीईओ सुश्री शीतल बंसल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के इलाज के लिए बहुत कुछ कर रही है व्यवस्थाएं अच्छी है बीमारी को छुपाने पर पूरे परिवार में फैलने का खतरा रहता है इसलिए ऐसी गलती बिल्कुल ना करें अभी जो सर्वे चल रहा है उसमें लोग पूरा सहयोग करें और अगर किसी में हल के लक्षण भी हैं तो बता कर जांच जरूर करवा लें ताकि जोखिम ना रहे। सरपंच सुरेखा नागेश ने गांव पहुंचे इन वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का आभार जताया कि इस कठिन समय में अपने सामाजिक दायित्व को इन जनप्रतिनिधियों ने काफी महत्व दिया और लोगों को सर्वे में सही जानकारी के लिए प्रेरित किया यह बड़ी बात है।

खबर को शेयर करें