शराब दुकानें एवं रजिस्ट्री कार्यालय 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद ; आदेश हुआ जारी

रायपुर: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शराब दुकानों को अब 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने 7 अप्रैल तक शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया था। मगर देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब उसमें एक सप्ताह की और बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। इसी के साथ ही पंजीयन कार्यालय भी बंद रहेंगे। फिलहाल रजिस्ट्री अभी नहीं होगी।

रजिस्ट्री कार्यालय 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद

आपको बता दें कि लॉकडॉउन की अवधि पहले 31 मार्च तक तय की गई थी, जिसे 7 अप्रैल तक बढ़ाया गया था। लेकिन अब कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के पंजीयन कार्यालय अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इतना ही नहीं पंजीयन कार्यालय को 7 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश वाणिज्यि कर (पंजीयन) विभाग द्वारा जारी किए गए थे।

कोरोना वायरस की फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए अब आगामी 14 अप्रैल तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।

ये भी पढ़ें :-  रायपुर के इस बड़े अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मरीज की मौत ; परिजनों को 16 लाख मुआवजा देने का आदेश
खबर को शेयर करें