लिपिक आत्महत्या मामला: पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने मुख्यमंत्री को कार्यवाही हेतु लिखा पत्र

गरियाबंद–लिपिक द्वारा सुसाइड नोट में अधिकारि पर आरोप लगाकर आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन तथा नगरपालिका के पार्षदों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस संबंध में एक पत्र लिखकर दोषी अधिकारि का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है गफ्फु मेमन ने कहा है कि इस हद तक प्रताड़ित करना कि कोई आत्महत्या कर ले एक गंभीर मामला है इसमें न्याय होना बहुत जरूरी है इसलिए इस मुद्दे पर मैं और मेरी टीम कार्यवाही की मांग कर रहे हैं

पीएम को पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष ने लिखा है की गरियाबंद जिला अंतर्गत तहसील कार्यालय देवभोग में पदस्थ बाबू को अधिकारियों द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया कि नोटशीट में सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या कर लिया जोकि अत्यंत दुख एवं खेद का विषय है इससे यह प्रतीत होता है कि जिला अंतर्गत कार्यरत छोटे कर्मचारी अपने अधिकारियों से इतना प्रताड़ित हो रहे हैं कि कर्मचारी आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो रहे हैं अतः छोटे कर्मचारियों के ऊपर गलत तरीके से दबाव डालने वाले अधिकारी के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए इस पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार निमन के अलावा पार्षद नीतू देवदास वंश गोपाल सिन्हा विष्णु मरकाम गुलेश्वरी ठाकुर पदमा यादव ने भी कार्यवाही की मांग की है

इस विषय पर लिपिक भी कार्यवाही की मांग जल्द कर सकते हैं

खबर को शेयर करें