गरियाबंद: लक्ष्मी साहू अस्पतालों में मास्क बांट,साफ सफाई के लिए कर रही है जागरूक

फारूक मेमन

गरियाबंद: जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू इन दिनों करौना वायरस से लोगों को निजात दिलाने वाले लोगों को सहायता के लिए जुटी हुई है ,विशेषकर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को माक्स बांटकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है उनका कहना है वे और तो कुछ नहीं कर सकती किंतु इतना तो कर ही सकती हैं कि जो करौना वायरस के खतरों को दुर करने जूझ रहे हैं उन लोगों की सेवा करने के लिए वह कम से कम माक्स तो बांट ही सकती हैं और इसीलिए वे अस्पतालों में जाकर थानों में जाकर या अपने क्षेत्र के लोगों को माक्स वितरित कर रही हैं साथ ही ऐसे लोगों को वे लगातार साबुन से हाथ धोने नाक मुंह कान आख की सफाई करने एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की सलाह दे रही हैं डा.कीर्तन साहू, स्टाप नर्स ममता साहू, मुलचंद साहू, प्रसांत साहू,धुर्व नर्स,आदी उपस्थित थे

दरअसल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू प्रारंभ से ही अपने क्षेत्र क्रमांक 5 से निर्वाचित होने के बाद लगातार क्षेत्र में दौरा कर पहले समस्याओं से रूबरू हो उन्हें हल करने के प्रयास में जुटी हुई थी इसी दौरान करौना वायरस का प्रकोप को देखते हुए उन्होंने अब दो कदम आगे बढ़कर करौना वायरस जैसे महामारी से निजात दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और जो ईन खतरों के बीच बचाव मे लगे हुए हैं ऐसे लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके जीवन को सुरक्षा प्रदान करने वाले माक्स जो आम जनों के लिए महत्व रखती है इसी को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती लक्ष्मी साहू इन दिनों पांडुका क्षेत्र के थाना में आस पास के गली मोहल्लों में तथा अस्पताल जो सबसे अधिक आवश्यक सेवा के अंतर्गत आते हैं वहां पहुंचकर जिनके पास माक्स नहीं है ऐसे डॉक्टर नर्स अस्पताल के कर्मचारी अधिकारी के साथ ही साथ अस्पताल में पहुंचने वाले उन मरीजों को भी माक्स वितरित कर रही हैं ।जो लोग साधारण बीमारियों के लिए अस्पताल पहुंचे हैं ऐसे लोगों को माक्स वितरण कर साफ सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दे कर अपना दायित्व पूर्ण कर रही है डा.कीर्तन साहू, स्टाप नर्स ममता साहू, मुलचंद साहू, प्रसांत साहू,धुर्व नर्स,आदी उपस्थित थे

इस संबंध में जब श्रीमती लक्ष्मी साहू से चर्चा की गई तो कहती है वे इस महामारी में सीधे तौर पर तो कोई मदद नहीं कर सकती किंतु जो इस बीमारी से बचाव के लिए अपना योगदान दे रहे हैं या निजात दिलाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ऐसे लोगों की सेवा करके आत्म संतोष प्राप्त करती है और इस कड़ी में जिन लोगों के पास माक्स नही है वे इस करौना वायरस से काफी हद तक बचाव कर सकता है साथ ही वे स्वच्छता भी संदेश दे रही है

खबर को शेयर करें