जबलपुर:
अगर आप भी रेल में यात्रा करते समय खाने पीने की चीज़ें खरीदते है तो ज़रा सावधानी बरतें की आपको परोसा जा रहा फ़ूड सही है या नहीं। दरअसल मामला ये है की जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पिछली रात करीब 8 बजे प्लेटफॉर्म नं. 4-5 पर एक यात्री ने वेंडर से समोसा खरीदा और उसने समोसे में छिपकली निकलने की बात को लेकर हंगामा मचाना शुरु कर दिया। उसने पास ही खड़े जीआरपी और आरपीएफ के स्टाफ को बुलवा लिया और हो-हल्ला करने लगा, समोसे में छिपकली निकलने की बात सुनते ही प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों की भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी, वो मौके पर पहुंचे और और समोसे का सैम्पल लेने के बाद जांच के आदेश जारी कर दिए। स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक वाद-विवाद होता रहा। यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुंबई निवासी सुखविंदर सिंह का कहना है कि उसने वेंडर से समोसा खरीदा था, उसने जैसे ही समोसे को खोला उसमें तली हुई छिपकली नजर आई, जिसे देखकर वो घबरा गया और डर के मारे समोसा जमीन पर फेंक दिया। यात्री ने बताया कि समोसे में छिपकली निकली की बात को लेकर वेंडर से उसका विवाद भी हुआ। समोसे में छिपकली निकलने की बात सुनते ही स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। यात्रियों ने इस बात को लेकर आक्रोश व्यक्त किया कि स्टेशन पर सड़ी गली खाद्य सामग्री यात्रियों को बेचकर यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।