रायपुर: राजधानी रायपुर में मंगलवार से सैलून,ब्यूटी पार्लर और पान की दुकानें खुल जायेंगी। लॉक डाउन में रायपुर में इसे बंद रखा गया था। रायपुर जिला प्रशासन की तरफ से देर शाम इन दुकानों को भी खोलने की इजाजत शर्तों के साथ दे दी गयी है।
जिला प्रशासन ने द्वारा इन दुकानों को खोलने के निर्देश में संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि वो सोशल डिस्टनसिंग का पालन करेंगे एवं मास्क का उपयोग भी सुनिश्चित करेंगे। वहीं सैलून और पार्लर के हर सामान को भी सैनिटाइज करना होगा। दुकान के संचालन का वक्त सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है।