रायपुर : सिटी बस के कुचलने से युवक की मौत

रायपुर। राजधानी में सिटी बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत की खबर आई है। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां सिटी बस ने एक युवक को चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक युवक की शिनाख्ती नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है।

खबर को शेयर करें