रायपुर ; शंकर नगर स्थित साई मेडिकल स्टोर में ड्रग डिपार्टमेंट की दबिश – ग्राहक बनकर पहुंचे अधिकारी

रायपुर: लॉक डाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में ड्रग डिपार्टमेंट ने गुरुवार को शंकर नगर स्थित साई मेडिकल स्टोर में दबिश दी। इस दौरान अधिकारियों ने अधिक दाम पर मास्क और सैनिटाज़र बेचे जाने का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी यहां ग्राहक बनकर यहां पहुंचे थे। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि शंकर नगर की दवा दुकान में अधिक दाम में मास्क और सेनिटाइजर बेचे जा रहे हैं। शिकायत के बाद ड्रग विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर खुलासा किया है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने पहले ही निर्देश दिया था कि संकट के समय में कालाबाजारी न करें।

खबर को शेयर करें