रायपुर : रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एक यात्री से मारपीट का विडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है की विडियो आज सुबह का है. यह पहला मामला नहीं है जब रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्टाफ की गुंडागर्दी और अवैध वसूली की खबर आई हो.
यह थी विवाद की वजह
जानकारी के मुताबिक विवाद की असल वजह यात्री की गाड़ी का कांच टूटना है. यात्री जब सुबह ट्रेन से उतरकर अपनी गाड़ी पार्किंग से लेने गया तो उसकी गाड़ी का कांच टूटा मिला. इस पर उसने वहां मौजूद कर्मचारियों से इस पर अपनी आपत्ति जताई. ये आपत्ति जाताना यात्री को भारी पड़ गया. मौजूद कर्मचारी ने यात्री की जबरदस्त पिटाई की है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई FIR की खबर नहीं है.
आर पी एफ और पुलिस क्या कर रही है?
ये घटना सिर्फ रायपुर रेलवे स्टेशन तक सीमित नहीं है। दुर्ग रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टाफ पर ऐसे आरोप लग चुके हैं. कार्रवाई होती है तो कुछ दिन नियम कायदों का पालन किया जाता है. बाद में फिर वही ढर्रा शुरू हो जाता है. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आरपीएफ और पुलिस क्या कर रही है ये बड़ा सवाल है.