रायपुर : एक चलती सिटी बस में अचानक आग लग गयी। आग लगते ही बस में सवार लोगों के बीच भगदड़ मच गयी। हालांकि इस आगजनी घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है, सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यह घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है, जहां आज दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास विधानसभा की ओर से यात्रियों से भरी सिटी बस पंडरी की तरफ आ रही थी। इस दौरान पंडरी थाने से कुछ दूरी पर ही चलती बस के इंजन में आग लग गयी। देखते ही देखते बस के अंदर धुंआ भर गया। जैसे ही घटना की जानकारी बस सवार यात्रियों मिली तो भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई, जैसे-तैसे सभी यात्री बस से नीचे उतरे और इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई।