रायपुर का शाहीन बाग़ छावनी में तब्दील, हटाये गए प्रदर्शनकारी, देखिये विडियो

रायपुर : राजधानी में CAA के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन स्थल में आज सोमवार को छावनी में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों को जयस्तंभ चौक से हटाने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गयी है। प्रदर्शनकारियों को ये नसीहत दी गयी कि अगर वो अपने प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं तो सड़क खाली करना होगा। पिछले दो महीने से दिल्ली के शाहीन बाग के तर्ज पर राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर रखा था। देर रात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शन क्षेत्र को घेर लिया।

एडिश्नल एसपी, सीएसपी, 10 से ज्यादा टीआई और दर्जनों पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनस्थल को तुरंत खाली करने को कहा है। पुलिस के फरमान के बाद प्रदर्शनकारी बिदक गये और कहीं और नहीं जाने पर अड़ गये। इधर पुलिस भी उन्हें हटाने पर तुली हुई है। पुलिस का कहना है कि पहले ही आयोजकों को जयस्तंभ चौक को खाली करने की निर्देश दिया था। लेकिन, खाली नहीं किया गया, जिसके बाद पुलिस उन्हें हटाने पहुंची है।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मौके पर प्रदर्शनकारी लामबंद होकर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर इन्होंने तत्काल जगह को खाली नहीं किया तो पुलिस उन्हें जबरन हटायेगी। पुलिस ने भारी पुलिस बल की तैनाती के अलावे बसो को भी गिरफ्तारी के लिए तैयार रखा है।

देखिये वीडियो

खबर को शेयर करें